Monday, January 10, 2022

आप सबको नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ//रश्मि अस्थाना

08th January 2022 at 2:47 pm

 ढेर सारी हिम्मत और आशीर्वाद भी मांगे हैं अस्थाना ने  


लुधियाना
: 10 जनवरी 2022: (रेक्टर कथूरिया//हिंदी स्क्रीन)::

रश्मि अस्थाना की शख्सियत पहली बार मिलते ही मोह लेती है। बिना किसी औपचारिक जान-पहचान के ही आपके अंतर्मन को पता चल जाता है कि ज़ह शायरा किसी बड़े से स्कूल में अध्यापन अवश्य करती होगी। थोड़ा नमस्ते नमस्ते की औपचारिकता में लगने लगता है कि यह लेखिका पूरी तरह संवेनदशील भी है। साथ ही मनोविज्ञान की पढ़ाई का ही अहसास होगा। मुस्कान के साथ साथ एक्सरे जैसी नज़रों से लगने लगा था की जो जो दिमाग में आ रहा है वह सब मैडम ने हमारे बोलने से पहले ही पढ़ लिया है। जान लिया है। ऐसी संवेदना के बिना सभी की सुख शांति की कामना की भी नहीं जा सकती। कोविड और कोविड के कारण आई मुश्किलों के चलते 2020 और 2021 से बहुत से ज़ख्म भी मिले। लोगों के कामकाज बंद हो गए। रश्मि कहती नव वर्ष को सुस्वागतम कहते हुए कहती हैं जो घाव बीते साल दिए तुमने//उन्हें भरने का मरहम//साथ लाना तुम। यहाँ नीचे दी जा रही है पूरी काव्य रचना। जल्द ही हम उनकी और रचनाएं भी आपके सामने लाएंगे। --रेक्टर कथूरिया 

नव वर्ष

रश्मि अस्थाना एक रेडियो कार्यक्रम में 

नई उमंग और नई खुशियों 

के साथ आना तुम

जो घाव बीते साल दिए तुमने

उन्हें भरने का मरहम

साथ लाना तुम।


पायल की रुनझुन सा

मधुर संगीत लिए

मेरे जीवन की सरगम में

रच बस जाना तुम।


सागर की मदमस्त

हिलोरों की मानिंद

मेरे जीवन की सरिता

में समा जाना तुम।


बसंत के बासंती रंग लिए

कुछ यूँ अलमस्त आना तुम 

मेरे जीवन की चुनर

इंद्रधनुषी कर जाना तुम।


भर लाना उपवन के रंग सारे

नए-नए नित मतवाले

मेरे ख्वाबों को

निखार जाना तुम।


ले आना तुम

वर्षा की फुहारों सी

निर्मल पावन तरंगे

मेरे तपते मन को 

शीतल कर जाना तुम।


समेट लाना

ढेर सारी हिम्मत और लगन

मुश्किल राहों  को 

आसान कर जाना तुम।


अँजलि में भर लाना

माँ-बाबा का आशीर्वाद

झोली हम सबकी

अब भर जाना तुम। 


परदेस में बैठे 

जो अपने बच्चे

उन सब की मंज़िलें 

आसान कर जाना तुम।


मिले हरेक को

उसका मुकम्मल जहान

कुछ ऐसा जादू

फैला जाना तुम। 


दुखिया ना रहे 

कोई अपना

कुछ ऐसे जादू के रंग 

बिखेर जाना तुम।

    ---रश्मि अस्थाना


No comments:

Post a Comment