Wednesday, March 23, 2016

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच एवं विश्व हिंदी संस्थान का विशेष आयोजन

दिल्ली में किया गया काव्य संध्या का आयोजन
नई दिल्ली: "'युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच''एवं विश्व हिंदी संस्थान कनाडा के तत्वावधान में रेलवे अधिकारी क्लब, राजीव चौक, नई दिल्ली में होली के उपलक्ष में "काव्य संध्या" एवं साहित्यिक परिचर्चा का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि मोहतरम उस्ताद शायर राजेंद्र नाथ "रहबर" एवं अति विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश प्रजापति (संपादक ट्रू-मीडिया) रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कनाडा से आए अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्यकार प्रो. सरन घई ने की ! ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष सभी गण्यमान अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ शारदे की आराधना की ! एवं सरवती वंदना कवियत्री मिलन सिंह ने अपने मधुर कंठ द्वारा की !
इस अवसर पर ''युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच'' के अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय एवं महासचिव ओम प्रकाश शुक्ल ने प्रो ,सरन घई,शायर राजेंद्र नाथ "रहबर" एवं ,ट्रू मीडिया के संपादक- ओम प्रकाश प्रजापति (अतिविशिष्ट अतिथि) को शौल एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया,सभी कवियों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया एवं एक दुसरे से फूलों की होली खेली !
इस मौके पर मशहूर शायर श्याम नंदा "नूर"(संरक्षक ,युवा उत्कर्ष ),त्रिभुवन कौल (उपाध्यक्ष ,युवा उत्कर्ष )अकेला इलाहाबादी,जगदीश भारद्वाज ,प्रदीप शर्मा ,निर्देश शर्मा ,संजय कुमार गिरि ,लाल बिहारी लाल (साहित्यिक संपादक -हमारा मैट्रो )कवियत्री हेमलता ,शायर अली खान ,विवेक शर्मा "आस्तिक" चंद्रकांता सिवाल ,चंचलेश साक्या आदि , 
मंच का संचालन स्वेताभ पाठक ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया !अंत में मंच के अध्यक्ष राम किशोर उपाध्याय ने सभी अतिथियों एवं कवियों का आभार व्यक्त किया।     ---संजय कुमार गिरि