रचनाओं के लिए भी सादर निमंत्रण
हिंदी स्क्रीन हिंदी के लिए है। हिंदी प्रेमियों के लिए है। हिंदी साहित्य लिखने वालों के लिए है। आप अनुवाद भी भेज सकते हैं लेकिन मूल लेखक की आज्ञा जैसे नियमों का पालन करते हुए। हिंदी साहित्य पढ़ने वालों के लिए है। हिंदी ने जन आंदोलनों को भी हमेशां उत्साहित किया। हिंदी में विश्व का उत्तम साहित्य अनुदित हुआ है। इस तरह हिंदी की वजह से ही हम दुनिया भर का साहित्य पढ़ पाए। जो लोग अपनी सियासत और अन्य स्वार्थों के लिए हिंदी को एक हथियार बना कर नफरत फ़ैलाने की साज़िशों में संलिप्त हैं उनसे हम दूर तो हैं लेकिन उन्हें बेनकाब करना भी ज़रूरी समझते हैं। उनसे विनम्र निवेदन है कि हिंदी मधुरता में ज़हर न घोलें। हिंदी बहुत विस्तृत हो रही है। इसे संकुचित मत करें। हिंदी पर गर्व कीजिए। हिंदी से प्रेम कीजिए।
हिंदी में लिखने वाले सभी कलमकारों से हमारा निवेदन है कि कृपया अपनी रचनाएं भी भेजें। यदि आप कोई आयोजन करवा रहे हैं तो उसलकी सूचना भी भेजें। यदि आप ने कोई आयोजन करवाया है या उसमें शामिल हुए हैं तो उसकी रिपोर्ट भी भेजें। सबंधिजत तस्वीरों को साथ भेजना न भूलें। साथ ही अपना पूरा नाम, पता, मोबाईल नंबर, ईमेल इत्यादि भी अवश्य लिखें। रचना और रिपोर्ट कागज़ पर लिख कर न भेजें। अच्छी तरह टाईप करके भेजें। हम यूनिकोड को पहल देते हैं।
ईमेल है: medialink32@gmail.com
वटसप है: +91 99153 22407
No comments:
Post a Comment