Friday, January 10, 2020

विश्व हिंदी दिवस 2020 पर कार्तिका सिंह की विशेष काव्य रचना

हिंदी में फिल्में देखी और गीत सुने ! हिंदी में ही बातें की और स्वप्न बुने!
हिंदी में जो अपनत्व है वह और कहां !
हिंदी में जो ममत्त्व है वह और कहां !

हिंदी में कुछ कहें तो अपना लगता है !
बाकी सब कुछ सपना सपना लगता है !

हिंदी में ही सोचना अच्छा लगता है !
हिंदी में ही बोलना अच्छा लगता है !

होश संभाला आरती सुन कर हिंदी में !
बड़े हुए जन गण मन पढ़ कर हिंदी में।

हिंदी में फिल्में देखी और गीत सुने !
हिंदी में ही बातें की और स्वप्न बुने।

हिंदी में ही गणित है और विज्ञान भी !
हिंदी में ही है अंतरिक्ष का ज्ञान भी !

दुनिया भर में पहुंच बढ़ी है हिंदी की !
दुनिया भर में बात चली है हिंदी की !

हिंदी का सम्मान ही अपना गौरव है !
हिंदी का यह मान ही अपना गौरव है !

आओ मिल कर सब हिंदी की बात करें !
हिंदी सब की अपनी बस यह बात करें !
                                        --कार्तिका सिंह 

No comments:

Post a Comment