Saturday: 6th March 2021 at 4:50 PM
कविता कथा कारवाँ ने कराया विशेष आयोजन
लुधियाना: 6 मार्च 2021: (मीडिया-लिंक रविंद्र//हिन्दी स्क्रीन)::
साहिर लुधियानवी साहिब ने इश्क,मोहब्बत, ज़िंदगी, फलसफा और बहुत। उनके शब्दों में कोई ऐसा जादू था कि जिस उन्हें पढ़ा या सुना उस उस के दिल में ये अश्यार उतरते चले गए। फ़िल्मी गीतों ने तो साहिर साहिब की शायरी को और बुलंदी बख्शी। इतनी बुलंदी कि साहिर साहिब को न तो कोई खुद भूल सका और न ही साहिर साहिब को भुलाने की किसी साज़िश में भागीदार बन सका। साहिर साहिब ने पूंजीवादी साज़िशों का पर्दाफाश करने के लिए शायरी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया और वह भी खुल कर कर। जंग की सियासत को साहिर साहिब ने बहुत ही बेबाकी से अपनी कलम का निशाना बनाया। जब साहिर साहिब कहते हैं:
बहुत दिनों से है यह मश्ग़ला सियासत का,
कि जब जवान हों बच्चे तो क़त्ल हो जायें।
बहुत दिनों से है यह ख़ब्त हुक्मरानों का,
कि दूर-दूर के मुल्कों में क़हत बो जायें॥
अपनी इन पंक्तियों में साहिर साहिब बहुत कुछ कहते हैं जो आज भी प्रासंगिक है। आज फिर इन पंक्तियों को बुलंद आवाज़ में हर गली मोहल्ले में दोहराये जाने की ज़रूरत शिद्दत से महसूस की की जा रही है। इस फ़र्ज़ को निभाने वालों में अग्रणी हैं शायरा जसप्रीत कौर फलक और उनकी टीम के सभी सदस्य।
साहिर लुधियानवी साहिब की सौवीं जन्म शताब्दी पर कविता कथा कारवाँ संस्था की ओर से शहीद भगत सिंह नगर में रंगों नूर की एक महफिल का आयोजन किया गया। इसमें न सिर्फ लुधियाना शहर के बल्कि दूसरे राज्यों की नामी-गरामी शख्सियतों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश गुप्ता जी ने किया। संस्था की सचिव रश्मि अस्थाना ने स्वागती शब्द कहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मशहूर शायर सरदार पंछी जी थे। विशिष्ट अतिथि गवर्नमेंट कॉलिज फॉर गर्ल्स की प्रिन्सिपल डॉ सुखविंदर कौर जी थीं। गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ खालिद आज़मी जी थे (प्रोड्यूसर उर्दू विभाग दिल्ली दूरदर्शन)।कविता कथा कारवाँ की अध्यक्षा जसप्रीत कौर फ़लक के साथ/साथ ईरादीप त्रेहान, छाया शर्मा और डॉ समीर बेहतवी जी (उर्दू शायर सहारनपुर),ने साहिर जी के जीवन पर हुई परिचर्चा में भाग लिया।
सुरों की सरताज़ शख्सियतों-डॉ अशोक धीर, डॉ अश्विनी कौर, सुखविंदर लाभ, सुखविंदर कौर, रीना गोयल, सरोज वर्मा, शैली वधवा (मेंबर ऑफ क्रिएटिव राइटर ग्रुप कविता कथा कारवाँ) ने अपने जादुई सुरों से इस अवसर पर साहिर लुधियानवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।शहर की मशहूर हस्तियों और साहित्य प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
इस मौके पर मंच संचालिका श्रीमती कमलेश गुप्ता को संस्था की तरफ़ से 'बेस्ट एंकर अवार्ड' का सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
खन्ना से विशेष रूप से पधारे,धर्मेंद्र शाहिद जी ने धन्यवाद शब्द कहे। संस्था की रूहें रवाँ और अध्यक्षा जसप्रीत कौर फ़लक ने सभी साहित्य प्रेमियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment