28-फरवरी-2013 14:03 IST हम क्या बनेंगे, यह हम पर निर्भर है–पी. चिदम्बरम
आज लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने तमिल संत कवि तिरूवल्लूर और स्वामी विवेकानंद के कथनों को दोहराते हुए कहा कि अगर हम सही फैसले और सही चुनाव करें, तो भारत विश्व की पांच बड़े देशों में स्थान पा सकता है। अपने बजट भाषण का समापन करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि भारत विश्व की दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 तक हम आठवें स्थान पर या सातवें स्थान पर आ सकते हैं। वर्ष 2025 तक भारत पांच खरब डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन सकता है, जो विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
स्वामी विवेकानंद के कथन को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा- ‘आपको जितनी शक्ति और हिम्मत चाहिए, वह आपके अंदर है। इसलिए, आप अपने भविष्य का निर्माण करें’। उन्होंने कहा कि 2013-14 का आम बजट उसी भविष्य की दिशा में ठोस कदम है। (PIB)
No comments:
Post a Comment