साहित्यिकदीप वेलफेयर सोसाइटी ने कराया विशेष कार्यक्रम
लुधियाना:17 फरवरी 2022: (हिंदी स्क्रीन ब्यूरो)::
साहित्यिकदीप वेलफेयर सोसाइटी (रजि) की ओर से प्रकाशित करवाए गए सांझे संकलन "काव्य-क्यारी"को साहित्य प्रेमियों को समर्पित करने से पहले पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने वाले "निर्मल ऋषि"मैम को भेंट किया गया। ऋषि मैम एक बढ़िया अदाकारा होने के साथ-साथ एक बहुत ही नरम दिल इंसान भी हैं जिन्होंने हमारी पूरी टीम की हिम्मत बढ़ाते हुए पुस्तक काव्य-क्यारी को बेहद प्यार और आशीर्वाद दिया। साहित्य के प्रति उनका प्रेम एवं अपनी मातृभाषा पंजाबी के प्रति उनकी रूचि देख हम सभी को उनसे बेहद कुछ सीखने को मिला। ईश्वर की असीम कृपा से पुस्तक काव्य-क्यारी को जल्दी ही साहित्य प्रेमियों को समर्पित किया जाएगा।
Wmk🙏🏻😃😃🌸🌸
ReplyDelete