Friday, February 22, 2013

हैदराबाद में हुए बम धमाकों की निंदा

22-फरवरी-2013 12:17 IST
उपराष्ट्रपति ने हैदराबाद में हुए बम धमाकों की निंदा कीभारत के उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी ने हैदराबाद में हुए दोहरे बम धमाके की निंदा की है। धमाकों में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवार के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। मुश्किल की इस घड़ी में उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। (PIB)                 मीणा/विजयलक्ष्मी/संजना-676                  22-फरवरी-2013 12:13 IST
प्रधानमंत्री ने बम धमाकों की निंदा की,शांति की अपील
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हैदराबाद में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा की है। धमाकों में लोगों के मरने के प्रति दुःख जाहिर करते हुए उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने केन्द्रीय एजेंसियों से आंध्र प्रदेश राज्य प्राधिकारियों को राहत ऑपरेशन में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि -“यह एक कायरतापूर्ण हमला है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” 

उन्होंने धमाके में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवारजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए तथा गंभीर रुप से घायलों के लिए पचास हजार रुपए प्रत्येक की घोषणा की। (PIB)

मीणा/विजयलक्ष्मी/संजना-675

No comments:

Post a Comment