Wednesday, June 3, 2015

खुदा ने औरत को क्यों ख़ास बनाया

ईश्वर की बेहतरीन रचना को कभी भी दुख ना पहुंचाये
साहित्य की दुनिया के सक्रिय हस्ताक्षर गुरचरण नारंग सोशल मीडिया पर भी अक्सर सरगर्म रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महिलाओं पर एक संक्षिप्त लेकिन दिल को छूने वाली रचना पोस्ट की है हिंदी स्क्रीन के वाटसअप ग्रुप पर। आपको कैसी लगी अवश्य बताएं:--रेक्टर कथूरिया 
गुरुचरण नारंग 
एक बच्चे ने अपनी माँ को रोते देखा तो पापा से पुछा माँ क्यो रोती है.??

पापा ने जवाब दिया सारी औरते बिना बात के रोती है..
बच्चा कुछ समझ ना पाया और वो बड़ा हो गया। 


एक दिन उसने भगवान से पूछा कि औरते क्यो रोती है बिना बात के.?
भगवान ने जवाब दिया: जब मै औरत को बना रहा था, तो मैने फैसला किया कि उसे कुछ खास बनाना हैं। मैने उसके कँधे मजबूत बनाये, ताकि वह दुनियादारी का बोझ उठा सके। 
उसके बाहो को कोमल बनाया, ताकि बच्चो को आराम महसूस हो सके।
मैने उसे इतनी आत्मशक्ति दी, ताकि वह नये जीव को धरती पर ला सके ।
मैने उसे साहसी बनाया, ताकि मुशकिल वक्त मे वह चट्टान की तरह
खड़ी रहे और अपने परिजनो का ख्याल रख सके।
मैने उसे संवेदनशील और विवेकी बनाया, ताकि वह सबकी मदद कर सके और माफ कर सके।
और वह समझदार इतनी कि उसने आंखों के आसुओं से अपने दुख को कम करने का काम भी स्वयं ही कर लिया, बेहतर है, ईश्वर की बेहतरीन रचना को कभी भी दुख ना पहुंचाये,

Womem ,  The Best Creation of Almighty Creator...…