Tuesday, February 26, 2013

रेल बजट 2013-14 में रेल पर्यटन

26-फरवरी-2013 16:28 IST
पर्यटकों के अनुभव अधिक सुखद बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान 
     रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने आज संसद में वर्ष 2013-14 का रेल बजट पेश करते हुए कहा कि रेल घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों, दोनों के लिए यात्रा का एक लोकप्रिय साधन है। पर्यटकों के अनुभव अधिक सुखद बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।·        जम्‍मू एवं कश्‍मीर राज्‍य सरकार के सहयोग से मल्‍टी-मॉडल ट्रेवल पैकेज की शुरूआत करना।
·        रेलवे टिकट बुकिंग के समय रेल द्वारा यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को माता वैष्‍णो देवी श्राइन के लिए ‘यात्रा पर्ची’ जारी करना।
·        स्‍वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्‍थानों की यात्रा करने के लिए रियायती किरायों पर ‘आजादी एक्‍सप्रेस’ नामक एक शैक्षणिक पर्यटक गाड़ी की शुरूआत करना।
·        बिलासपुर, विशाखापट्नम, पटना, नागपुर, आगरा, जयपुर और बैंगलूरू आदि सात स्‍टेशनों पर एक्‍जीक्‍यूटिव लाउंज शुरू करना।  (PIB)



वि.कासोटिया/अलकेश/अंबुज/प्रदीप/प्रियंका/लक्ष्‍मी/तारा/सुनील/सोनिका/राजू/18

No comments:

Post a Comment