Sunday, February 10, 2013

धरती पर आ रहा है शीत-युग

9.02.2013, 18:45
निकट भविष्य में ही पृथ्वी पर शीत-युग
© Flickr.com/woodleywonderworks/cc-by
दो रूसी वैज्ञानिकों ने वैश्विक उष्मीकरण के विचार का खंडन किया है और कहा है कि इसके विपरीत निकट भविष्य में ही पृथ्वी पर शीत-युग आरंभ होने जा रहा है| गैस उद्योग अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक व्लादीमिर बश्किन और राऊफ गलिऊलिन ने अपने लेख में कहा है कि पश्चिमी देशों में ही वैश्विक उष्मीकरण का शोर मचाया जा रहा है, जिसका असली कारण लोगों के मन में यह बात बिठाना है कि परम्परागत ईंधन स्रोतों – तेल, कोयले और गैस – की मांग कम होनी चाहिए, मांग कम तो दाम भी कम| इन विद्वानों के मत में इसके उलट अब सूर्य की सक्रियता में भरी गिरावट आ रही है, जिसकी वजह से वैश्विक शीत-युग आरंभ हो रहा है| उनका कहना है कि 2014 में ही औसत तापमान गिराने लगेगा और इस सदी के मध्य तक वह न्यूनतम तक पहुँच जाएगा|(रेडियो रूस से साभार)

No comments:

Post a Comment