Wednesday, November 21, 2012

विशेष भारतीय सिनेमा शताब्‍दी पुरस्‍कार

गोवा में 43वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह में भारतीय फीचर फिल्‍म के सौ साल पूरे होने के मद्देनज़र दस लाख रूपये के एक विशेष पुरस्‍कार की शुरूआत की गई है। भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म समारोह के निदेशक श्री शंकर मोहन ने कहा कि विशेष भारतीय सिनेमा शताब्‍दी पुरस्‍कार के लिए फिल्‍म का चुनाव अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा, सिनेमा ऑफ द वर्ल्‍ड और भारतीय पैनोरमा से नामांकित तीन फिल्‍मों में से होगा। बुद्धदेब दास गुप्‍ता, गौतम घोष और किशवार देसाई की विशेष जूरी इन नामांकनों पर निर्णय लेगी । विजेता फिल्‍म को दस लाख रूपये का नकद पुरस्‍कार, रजत मयूर और एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। (PIB) 20-नवंबर-2012 13:08 IST
***
मीणा/विजयलक्ष्‍मी/मधुप्रभा-5403

No comments:

Post a Comment