Saturday, October 27, 2012

फेसबुक पर नई रचना

एक 'अमेरिकन" पर "पाकिस्तानियों" का हमला...! 
फेसबुक एक अलग और नई दुनिया बन के विकसित हो रही है. एक ऐसी दुनिया जो सोशल नेटवर्किंग से कहीं आगे बढ़कर आपके दिल पर दस्तक देती है, आत्मा को झंक्झौरती है और अपनी सोच का रुख बदलने पर भी विवश कर देती है. इस दुनिया में जिंदगी के हर अच्छे बुरे रंग की चर्चा होती है. फेसबुक पर पोस्ट होने वाली तस्वीरों के साथ साथ साहित्य भी अपनी जगह बना रहा है. एक नई एचना नजर आई है जिसे आगरा में रहने वाले बंटी ग्रोवर ने पोस्ट किया है. लीजीये आप भी पढिये यह रचना. आपको यह रचना कैसी लगी अवश्य लिखें.--रेक्टर कथूरिया 
 अमेरिकन बनने के 4 घंटे बाद
एक पाकिस्तानी लड़के ने अमेरिकन स्कूल में
एडमिशन लिया।
टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़का- अहमद।
टीचर- अब तुम अमेरिका में हो, इसलिए आज
से तुम्हारा नाम जॉन है।
लड़का घर पहुंचा...
...मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?
लड़का- मैं अब अमेरिकन हूं और आगे से मुझे
जॉन कहकर पुकारना।
मां और पापा ने यह सुनते ही उसकी जमकर
धुनाई कर दी।
शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिन वह
स्कूल पहुंचा।
टीचर- क्या हुआ जॉन?
लड़का- मेरे अमेरिकन बनने के 4 घंटे बाद
ही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर
दिया !!

No comments:

Post a Comment