Friday, September 21, 2012

9वां विश्व हिंदी सम्मेलन 22 सितम्बर से

9वें विश्व हिंदी सम्मेलन का विस्तृत कार्यक्रम 
पंजाब केसरी के पृष्ठ 2 पर प्रकशित समाचार की तस्वीर 
9वें विश्व हिंदी सम्मेलन को लेकर जालन्धर से प्रकाशित दैनिक पंजाब केसरी ने भी विशेष प्रबंध किये हैं। समाचारपत्र ने इस मकसद के लिए 
वहाँ अपने एक वरिष्ठ सम्वाददाता 
सुनील कुमार धवन को भी भेजा है। श्री धवन ने इस सम्बन्ध में तैयारिओं की जो खबर भेजी है उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
इस कार्यक्रम में हिंदी के विकास और एनी फ्लूयों पर विस्त्र्यत चर्चा होंगी। उम्मीद की जनि चाहिए की हिंदी विद्धानों के खोज पत्र इस दिशा में कई नई दिशायें स्थापित करेंगे। आप इस तरह के आयोजनों पर क्या सोचते हैं इस पर अवश्य लिखें। हिंदी को स्थानीय स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में ऐसे आयोजनों की क्या भूमिका रही है और भविष्य में इनसे क्या अपेक्षाएं हैं इस पर आपके विचारो की इंतज़ार बनी रहेगी। यदि आप भी वहां इसी सम्मेलन में में शामिल हैं तो आप भी अपने अनुभव और वहां का हाल अवश्य भेजें। आपके विचार आपकी रचना इस मामले में बहुत अहम स्थान रखती है। आप तस्वीरें भी भेज सकते हैं और वीडियो भी। सम्भव हो तो अपने साथी लोगों के विचारों पर आधारित परिचर्चा भी।-आपके विचारों कि इंतज़ार बनी रहेगी।            -रेक्टर कथूरिया  


No comments:

Post a Comment