Thursday, January 24, 2013

मौसम की भविष्‍यवाणी

23-जनवरी-2013 17:21 IST
पृथ्‍वी विज्ञान प्रणाली संगठन के जरिये विशेष मौसम सेवाएं शुरु 
पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय मौसम विभाग ने देशभर में पृथ्‍वी विज्ञान प्रणाली संगठन के जरिये विशेष मौसम सेवाएं शुरु की हैं। इसमें वेब आधारित जानकारी को शामिल किया जाएगा। इस सेवा के अंतर्गत प्रायोगिक तौर पर 117 शहरी केन्‍द्रों को शामिल किया जाएगा जो 3-6 घंटे के रेंज में खराब मौसम (गरज के साथ छींटे, निम्‍न/ दबावों से भारी वर्षा) की जानकारी देंगे। खराब मौसम की शुरुआत के स्‍थान, उसके आगे बढ़ने/खराब मौसम की भविष्‍यवाणी करने के लिए (ऑटोमेटिक वैदर सेक्‍शन- एडब्‍ल्‍यूएस, ऑटोमेटिक रेन गॉजेस-एआरजी, डोपलर वैदर रेडारों-डीडब्‍ल्‍यूआर, ऑटोमेटिक वैदर ऑब्‍ज‍रविंग सिस्‍टम-एडब्‍लयूओ, सेटलाइट व्‍युत्‍पन्‍न वायु वैक्‍टर, तापमान, आर्द्रता फील्‍ड आदि) उपलब्‍ध प्रणालियों का समावेश किया गया है जो 3 घंटे के रेंज में (विषय वस्‍तु और चित्रात्‍मक रुप में) भविष्‍यवाणी कर सकेंगे। 

खराब मौसम का पता लगाने के लिए 14 डीडब्‍ल्‍यूआर वाली 24 घंटे की निगरानी प्रणाली अगरतला, चैन्‍नई, दिल्‍ली-हवाई अड्डा, दिल्‍ली–लोधी रोड, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मछलीपत्‍नम, नागपुर, पटना, विशाखापतनम, लखनऊ, परिटयाला और मोहनबाड़ी में काम करने लगी है। मुंबई और भुज में डीडब्‍ल्‍यूआर का स्‍थान ग्रहण परीक्षण चल रहा है जबकि भोपाल में इसे लगाने का कार्य चल रहा है। डीडब्‍ल्‍यूआर लगाने का काम गोआ, पारादीप और करईकल में फिलहाल रोककर रखा गया है। इसे रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिलनी बाकी है। (PIB)

वि कासोटिया/कविता-293

No comments:

Post a Comment