Showing posts with label PGGC. Show all posts
Showing posts with label PGGC. Show all posts

Wednesday, September 17, 2025

पीजीजीसी, सेक्टर 11, चंडीगढ़ में ग्रैंड सेमिनार का सफल आयोजन

Got from Iqbalsinghchd79 on Wednesday 17th September at 21:08

नवाचार, उद्यमिता और करियर विकास पर हुई सार्थक चर्चा 

चंडीगढ़:17 सितंबर 2025: (हिंदी स्क्रीन//सोशल मीडिया डेस्क)::

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (को-शैक्षिक), सेक्टर 11, चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने एनजीओ करियर इंडिया के सहयोग से नवाचार, उद्यमिता और करियर विकास पर एक ग्रैंड सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें फैकल्टी और स्टाफ भी शामिल थे।

सेमिनार के मुख्य बिंदु:

- डॉ. सचिन गोयल ने स्टार्ट-अप कल्चर, विचार निर्माण, डिज़ाइन थिंकिंग, SWOT विश्लेषण और करियर पहचान पर अपने सत्र से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

- डॉ. संगीता ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं से छात्रों में सकारात्मकता और उत्साह भरा।

- प्रिंसिपल डॉ. जे. के. सहगल ने आईआईसी टीम की सराहना की और आज के शैक्षिक माहौल में नवाचार और रचनात्मकता के महत्व पर जोर दिया।

- बलबीर सर ने उद्यमिता और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर मूल्यवान सुझाव दिए और छात्रों को पारंपरिक करियर पथ से परे सोचने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेमिनार का निष्कर्ष:

इस कार्यक्रम ने नवाचार, आत्मविश्वास और करियर उन्मुख विकास का एक मजबूत संदेश दिया, जो पीजीजीसी, सेक्टर 11, चंडीगढ़ की गतिशील नवाचार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

संदेश:

डॉ. जे. के. सहगल

प्रिंसिपल

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (को-शैक्षिक)

सेक्टर 11, चंडीगढ़

*Iqbal Singh-+91 79869 75846